आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे की बाइक की खोज ( bike ki khoj kisne ki ) वह आविष्कार किसने और कब किया ! यह सवाल कभी ना कभी हमारे मन में जरूर आया होगा, क्योंकि बाइक इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या बहुत ज्यादा है ! क्योंकि आज सबसे ज्यादा चलने वाला साधन जो है वह मोटरसाइकिल ही है जिसे हम लोग अंग्रेजी भाषा में बाइक कहते हैं !
लेकिन आज के समय में बाइक के अंदर काफी बड़ी-बड़ी बाइक निकल कर आ रही है जैसे आपने देखा होगा बुलेट और भी ऐसी बहुत सी बाइक जोकि ज्यादा पेट्रोल पीती है, इसी कारण से वह ज्यादा प्रदूषण भी फैलाती है ऐसे कई सारे मोटरसाइकिल उपलब्ध हो चुके हैं जिन्होंने पर्यावरण के प्रदूषण को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ! बाइक के इंजन के अंदर पहले bs4 का इंजन इस्तेमाल किया जाता था जो कि ज्यादा प्रदूषण करता था, इसमें बदलाव करके इसे bs3 के इंजन में परिवर्तन किया !
आज की इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे की Motorcycle Ka Avishkar Kisne Kiya और इसकी खोज किसने की साथ ही में किस सन में इसे बनाया गया और कैसे बनाया गया के बारे में विस्तार से बात करेंगे, ताकि आप जिस बाइक का प्रयोग कर रहे हैं उसके बारे में आपको मालूम हो तो चलिए शुरू करते हैं !
Contents
बाइक की खोज वह अविष्कार किसने किया ? ( bike ki khoj kisne ki )
बाइक यानी मोटरसाइकिल का अविष्कार जर्मन इंजीनियर गॉटलिब डेमलर (Gottlieb Wilhelm Daimler) के द्वारा संत 1885 में किया गया, उन्हीं के 1 साथी विल्हेम मेबैक (Wilhelm Maybach) के साथ मिलकर उन्होंने बाइक का आविष्कार किया था ! इन दोनों ने अपनी बाइक का नाम The Reitwagen दीया जिसका हिंदी भाषा में अर्थ होता है सवारी कार, और इसकी अधिकतम स्पीड लगभग 11 किलोमीटर पर घंटे की थी ! इस बाइक का कुल वजन लगभग 90 किलो था ! और इसका हैंडल भी उस समय साइकिल की तरह ही लगाया गया था, इस मोटरसाइकिल का पूरा ढांचा बनाने के लिए लकड़ी का प्रयोग किया गया था और इसका इंजन 264 सीसी का था और इसे पेट्रोल का प्रयोग करके चलाया जा सकता था !
जब इस तरह की मोटरसाइकिल को बनाया गया उसके बाद वैज्ञानिकों द्वारा इसमें कई तरह के प्रयोग किए गए और दिन ब दिन इसमें सुधार लाया गया और आज तक इसमें सुधार किया जा रहा है ! उस समय की बाइक में और वर्तमान में जो हम बाइक उपयोग कर रहे हैं उस में जमीन आसमान का फर्क है ! क्योंकि बदलाव करने के लिए उस में आने वाली समस्याओं को जानना और उन को ठीक करने के बारे में विचार करना भी एक मुख्य भूमिका निभाता है किसी वस्तु या किसी चीज को अच्छा बनाने के लिए !
यह भी पड़े –साइकिल का आविष्कार ( Cycle ka avishkar ) किसने और कब किया ?
भारत में पहली बाइक कब आई ?
भारत में पहली बाइक सन 1955 में सरकार द्वारा पहली रॉयल इनफील्ड कंपनी द्वारा मोटरसाइकिल भारत के सेना के लिए खरीदी गई थी ! इस बाइक के इंजन की बात करें तो यह 350cc की गति से चलने वाला था ! इस मोटरसाइकिल के अंदर बहुत ज्यादा फीचर मौजूद नहीं थे !
उसके बाद से सन 1984 में टीवीएस के साथ मैं कर सुजुकी ने, सुजुकी मैक्स 100 को लांच किया था ! इसके बाद हौंडा कंपनी ने भी अपनी बाइक लांच की, हौंडा कंपनी ने हीरो के साथ मिलकर अपना पहला प्लांट बनाया था ! यह दो बाइक शुरुआती समय में आई, उसके बाद आए दिन ब दिन बाजार में नहीं नहीं नई नई कंपनियां आ रही है जिसमें कि बजाज प्लैटिना अपचि जी और बुलेट जैसी गाड़ियां और ऐसी बहुत सारी गाड़ियां शामिल है !
भारत मैं बनने वाली 10 बड़ी मोटरसाइकिल कंपनियां ?
- होंडा (Honda)
- यामाहा (Yamaha)
- हीरो मोटो कॉर्प (Hero)
- बजाज (Bajaj)
- TVS
- सुजुकी (Suzuki)
- बीएमडब्ल्यू (BMW)
- रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)
- केटीएम (KTM)
- पियाजियो
यह भी पड़े – बिजली ( Electricity ) का आविष्कार किसने किया था ?
मोटरसाइकिल (Bike)का इतिहास क्या है ?
अरे हम लोग बात करें तो बाइक का अविष्कार 1885 में जनमत इंजीनियर के द्वारा और उनके साथ ही द्वारा कर दिया गया था इन दोनों ने अपनी मोटरसाइकिल बनाई और उसको एक नाम दिया जिस का हिंदी में अर्थ था सवारी का ! मोटरसाइकिल के जमाने में इसकी बहुत ज्यादा जरूरत लोगों को थी क्योंकि एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए साईकिल के अलावा कोई ऐसा साधन मौजूद नहीं था उस समय में इस तरह की बाइक या मोटरसाइकिल का बनना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात थी !
वर्तमान में हम जो बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं यह उस समय नहीं बनी गई थी, उस समय भाई को बनाया गया था लेकिन उस समय बाइक में काफी ऐसी कमियां थी जिन्हें दूर करना बहुत जरूरी था! ताकि विश्व में एक ऐसी बाइक बनाई जाए जो कि मानव जीवन के लिए आसानीया पैदा कर सकें !
पहली बार जब बाइक को बनाया गया तो यह 11 किलोमीटर पर घंटे के हिसाब से ही अपनी स्पीड तय कर पाती थी क्योंकि इसके अंदर इंजन मौजूद था वह 264 सीसी का ही था इसमें आगे चलकर काफी बदलाव किए गए धीरे-धीरे इसकी इंजन की गति को तेज किया गया इसकी स्पीड को बढ़ाया गया आज तक इस की स्पीड को बढ़ाने में बदलाव किया जा रहा है !
मोटरसाइकिल (Bike) चलाने में रखने वाली सावधानिया ?
जब भी हम मोटरसाइकिल या बाइक को चलाते हैं तो उसमें हमें कई तरह की सावधानियां रखने की जरूरत है, क्योंकि जो साधन हमारे लिए फायदेमंद होते हैं वही साधन हमारे लिए हानिकारक भी हो सकते हैं अगर हम उन का गलत प्रयोग करते हैं !
- मोटरसाइकिल यानि बाइक चलाते समय सबसे पहले हेलमेट का इस्तेमाल करें !
- मोटरसाइकिल चलाते समय ज्यादा गति से ना चलाएं इतनी के आपसे संभलना मुश्किल हो !
- मोटरसाइकिल चलाते समय किसी अन्य वस्तु का प्रयोग ना करें जिससे आपका मोबाइल फोन या फिर कोई और !
- मोटरसाइकिल चलाते समयज्यादा लोगों को अपने पीछे ना बिठाए एक या दो इससे ज्यादा ना हो !
- मोटरसाइकिल चलाते समय आपके पास उसका कागज व लाइसेंस मौजूद हो !
- मोटरसाइकिल चलाते समय दादा जल्दबाजी ना करें !
यह भी पड़े – Www की खोज किसने की ?
FAQ -बाइक की खोज वह अविष्कार से जुड़े ?
बाइक का खोज कौन किया था?
बाइक यानि मोटरसाइकिल की खोज 6 लोगो ने की जिसमे पियर लालेमें, किर्क… मैकमिलन, पियर मिचौक्स, जॉन केम्प स्टार्ली, जैक्स डुबोशेट, और मेरियस ओलिविएर शामिल है !
मोटरसाइकिल का आविष्कार कब और किसने किया?
मोटरसाइकिल का आविष्कार सन 1885 में जर्मन इंजीनियर गॉटलिब डेमलर (Gottlieb Wilhelm Daimler) के द्वारा किया गया वह उसमें उनके एक साथी विल्हेम मेबैक(Wilhelm Maybach) ने उनकी मदद की !
मोटरसाइकिल का आविष्कार कब हुआ था?
मोटरसाइकिल का आविष्कार या यह कहें कि बाइक का आविष्कार सन 18 सो 85 में हुआ जिसे डेंबला और विलियम मेंबैक नाम के दो व्यक्तियों द्वारा किया गया !
दुनिया की सबसे पहली मोटरसाइकिल कौन सी है?
दुनिया की सबसे पहली मोटरसाइकिल 1985 में जर्मनी के इंजीनियर द्वारा बनाई गई ,जिसका नाम डेमलर रीटवेगन (Gottlieb Daimler) या RIDING CYCLE था।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको बताया कि मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किस समय किया था अगर साधारण भाषा में कहूं तो मोटरसाइकिल का आविष्कार सन 1985 में जर्मन के 2 इंजीनियर द्वारा किया गया था ! जिसका नाम है गॉटलिब डेमलर (Gottlieb Wilhelm Daimler) वह विल्हेम मेबैक(Wilhelm Maybach) और इन्होंने अपनी पहली बाइक का नाम RIDING CYCLE रखा था ! भारत में पहली मोटरसाइकिल का आविष्कार कब हुआ उसके बारे में भी हमने आपको संपूर्ण जानकारी दी और इससे जुड़े हर एक पहलू के बारे में उसने आपको विस्तार से बताया ! तो आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर आते रहे और इसे अपने दोस्तों में भी साझा करें ताकि वह भी ज्ञान की प्राप्ति कर सके क्योंकि ज्ञान बांटने से ही बढ़ता है !