हेलो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं कि बिजली का आविष्कार किसने किया था, आज के इस समय में बिजली हमारे जीवन की एक बहुत बड़ी जरूरत बन चुकी है इसके बिना आज हमारा जीवन अधूरा है, रात को सोने से लेकर सुबह उठने तक हम बिजली का इस्तेमाल करते हैं बिजली का उपयोग गांव शहर वह हर वह उपयोगी जगह जहां पर मानव बसता है वहां वहां हो रहा है, आज के इस आर्टिकल में हम लोग बिजली का आविष्कार किसने किया था ( electricity ka avishkar kisne kiya tha), और बिजली के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पर बात करने वाले हैं इसलिए आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है !
बिजली ( Electricity ) का आविष्कार किसने किया था ?
बिजली का आविष्कार 600 साल ईस्वी पहले थेल्स नाम के वैज्ञानिक द्वारा किया गया था, थेल्स जो कि यूनान के एक महान वैज्ञानिक थे उन्होंने सबसे पहले चीड़ के पेड़ जोकि सरकर रस यादों की तरह बन जाता है उसको रगड़ने से सूखे पत्ते या किसी कपड़े पर या किसी पक्षी का पंख अपनी तरफ आकर्षित करता है उसको हेल्प मे बिजली रानी इलेक्ट्रिसिटी का नाम दीया !
नामक वैज्ञानिक के बाद कई वैज्ञानिकों ने बिजली के बारे में खोज शुरू की फिर संयुक्त राज्य अमेरिका के 1 वैज्ञानिक जिनका नाम वेज आमीन जैकलिन है उन्होंने एक परीक्षण करके बिजली को उत्पन्न करने की प्रक्रिया के बारे में खोज की उन्होंने बताया कि आकाश में जो बिजली दिखती है या यह कहें कि चमकती है उसी का दूसरा मूलग्रू बिजली है उसके बाद फ्रांस एक वैज्ञानिक ने एक बैटरी बनाकर उसमें से बिजली को उत्पन्न किया उन्होंने अमोनियम क्लोराइड का एक घोल बनाकर उसमें जस्ता और कार्बन की छड़ से अमोनियम क्लोराइड के गोले में उसको दबाकर बिजली को उत्पन्न करके दिखाया !
यह भी पड़े –Www की खोज किसने की ?
अगर हम लोग बात करें कि बिजली का आविष्कार कब हुआ तो इसका आविष्कार लगभग अट्ठारह सौ में हुआ जिसे एलेस्सान्डो् वोल्टा (Alessandro Volta) ने किया वही पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने इलेक्ट्रिसिटी का आविष्कार किया जिन्होंने विद्युत सेल बनाएं जिससे कि विद्युत धारा की प्राप्ति की जा सके, विद्युत सेल का आविष्कार करने के कुछ ही दिनों के बाद लोगों को यह पता लग गया कि विद्युत धारा से उस्मा प्रकाश रासायनिक क्रियाएं और चुंबकीय प्रभाव पैदा हो सकते हैं !
इलेक्ट्रिसिटी का आविष्कार करने की दिशा में सबसे क्रांतिकारी कार्य 1831 में माइकल फैराडे के द्वारा किया गया था जिन्होंने पहले यह बताया कि तांबे के तार पर बनी कुंडली में एक चुंबक को आगे पीछे करें तो उसमें से बिजली पैदा हो जाती है, फैराडे ने इस प्रक्रिया को प्रयोग में लाकर इलेक्ट्रिसिटी पैदा करने वाले जनरेटर का विकास किया !
सबसे पहला जनरेटर जर्मनी ने सन 18 सो 67 में बनाया था उसके बाद अमेरिका ने 18 सो 58 में पानी की मदद से टरबाइन चलाकर बिजली को पैदा किया था, इसके बाद दुनिया में बहुत से जल विद्युत उत्पादन का जन्म हुआ और उन में निरंतर विकास हुआ !
भारत में पहली बिजली कब आई थी ?
हम दिन-रात जिसका इस्तेमाल करते हैं चाहे वह घर में हो कारखानों में हो हर छोटे से छोटे काम से लेकर हर बड़े से बड़े काम में आज बिजली का बहुत बड़ा योगदान है , हम अपने मानव जीवन में बहुत कुछ बिजली पर निर्भर करते हैं लेकिन क्या हमारे मन के अंदर यह सवाल आया कि भारत में पहली बिजली या यह कहें कि भारत में बिजली कब आई थी अगर हां तो आइए जानते हैं भारत में पहली बार बिजली कोलकाता में सन 1869 मैं आई थी !
इसके बाद भारत में भी निरंतर बिजली बनाने वाली फैक्ट्री में विकास किया कोलकाता में लगाई गई इस फैक्ट्री का नाम कोलकाता इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कॉरपोरेशन रखा गया था इसके बाद सन (1902)उन्नीस सौ दो में मैसूर में जल विद्युत का एक केंद्र बनाया गया और फिर उससे डीजल बनाने वाली बिजली का उत्पादन किया गया दिल्ली में सन उन्नीस सौ 5 में बिजली आई उसके बाद निरंतर हर शहर हर गांव में बिजली पहुंचती गई आज भारत के कोने कोने में बिजली का उपयोग किया जा रहा है !
बिजली की उपयोगिता क्या-क्या है ?
अगर हम लोग बात करें इलेक्ट्रिसिटी यानी बिजली की उपयोगिता क्या-क्या है तो यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि जिस तरह से मानव को भोजन की आवश्यकता है उसी तरह से उसे बिजली की भी आवश्यकता है आज हम लोग देख रहे हैं कि आए दिन नए-नए साधन जन्म ले रहे हैं जिनको केवल और केवल बिजली का प्रयोग करके ही चलाया जा सकता है !
यह कहना भी गलत होगा कि हर वह साधन बिजली से ही चल सकता है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि लगभग हर वह साधन बिजली का प्रयोग करके ही चल रहा है हर वह कारखाना जो नए-नए साधन बना रहा है या हर वह वस्तु जिसे एक खोज करके बनाया जा रहा है उसमें कहीं ना कहीं बिजली का भी प्रयोग हो रहा है !
आज के समय में व्यक्ति सुबह से लेकर रात को सोने तक और रात को सोने से लेकर सुबह उठने तक बिजली का उपयोग कर रहा है इसलिए बिजली मानव के लिए काफी उपयोगी बन चुकी है और इसकी उपयोगिता अगर लगाना है तो आप 1 दिन बिना बिजली के रह कर देखें !
बिजली के बारे में कुछ रोचक तथ्य
- हमारे घरों में चलने वाले उपयोगी मशीनें जैसे फ्रिज वॉशिंग मशीन टीवी यह सभी 5 एमपी पर ही चलते हैं !
- भारत के अंदर हर साल 25100 से लेकर 3000 लोग के मरने का कारण बिजली है !
- आसमान से जब बिजली गिरती है तो उसके अंदर 10 करोड़ वोल्ट की क्षमता होती है जबकि हमारे घर के अंदर जो करंट आता है वह सिर्फ 220 वोल्ट का होता है !
- अगर हम लोग बात करें कि बिजली से गिरने वाले महिला एवं पुरुष की संख्या कितनी है तो इसमें लगभग 80 परसेंट पुरुष व 20% महिलाएं हैं जिनकी मृत्यु का कारण सिर्फ और सिर्फ बिजली है !
बिजली से सावधानियां रखें ?
कहां जाता है कि जो वस्तु यह जो चीज हमारे लिए जितनी ज्यादा फायदेमंद होती है अगर हम उसे सही तरीके से उपयोग में ना लें तो वह हमारे लिए उतनी ही नुकसानदायक भी बन जाती है, हम आए दिन सुनते हैं कि आज उस व्यक्ति को करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई या ऐसी कई सारी घटनाएं जो कि बिजली की वजह से होती है वह सुनने को मिलती है तो कहीं ना कहीं अगर बिजली का फायदा है तो बिजली का नुकसान भी है अगर आप सावधानियां ना रखते हैं तो !
हमेशा बिजली के करंट के तार से दूर रहने की कोशिश करें ऐसा कोई काम ना करें जिसमें बिजली का आदान-प्रदान जारी हो या आपको उसके बारे में जानकारी ना हो, घर में भी ध्यान दें कि कहीं पर ऐसा बिजली का तार खुला हुआ तो नहीं है जिसमें कि किसी का हाथ लगने का या शरीर का कोई अंग लगने का खतरा हो बिजली का जब भी काम करें तो सावधानी पूर्वक करें तब आपको यह बिजली कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाएगी !
यह आपके ऊपर है क्या आप इसका उपयोग कैसे कर रहे हैं इसे हमेशा सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें, और ऐसी कोई भी लापरवाही या जल्दबाजी इस काम के अंदर ना करें जो आपके लिए काफी हानिकारक हो सकती है !
FAQ About Electricity ka avishkar
कुछ ऐसे प्रश्न और उनके उत्तर जो कि बिजली की अविष्कार से जुड़े हैं –
बिजली का असली आविष्कारक कौन है?
बिजली का असली अविष्कार या बिजली का पहला अविष्कार बेंजामिन फ्रैंकलिन ने किया था !
बिजली की खोज किसने की और कब की?
बिजली की खोज 600 साल पहले थेल्स नामक वैज्ञानिक ने की थी
भारत में पहली बार बिजली कब आई?
भारत में पहली बार बिजली 1879 तर में आई और उसके बाद 1881 में दूसरी व्यवस्था की गई उसके बाद से विद्युत उत्पादन में निरंतर विकास किया जा रहा है आज हर शहर हर गांव में बिजली है !
बिजली का आविष्कार कब हुआ था?
बिजली का आविष्कार पहली बार छठी शताब्दी ईसा पूर्व में ग्रीक दार्शनिक थेल्स ऑफ़ मिलेटस के द्वारा किया गया था !
निष्कर्ष !
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको बिजली का आविष्कार किसने किया ( electricity ka avishkar kisne kiya tha ) भारत में पहली बार बिजली कब और कैसे आई साथ ही में हमने आपको बिजली से जुड़ी उपयोगिता और बिजली से रखने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि आप बिजली की उपयोगिता को भी समझ सके और बिजली के नुकसान को भी जान सके तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह ऐसी इंफॉर्मेशन को पढ़कर बिजली के बारे में जान सके और सावधानियां रख कर अपने जीवन को बचा सके धन्यवाद !