Mobile phone ka avishkar kisne kiya -हेलो दोस्तों आज की इस ब्लॉग में हम जानेंगे के मोबाइल फोन का आविष्कार किसने और कब किया, क्योंकि दुनिया के अंदर हर व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल करता है चाहे वह महिला हो पुरुष हो या बच्चा हो ! लेकिन कभी आपके मन में यह सवाल आया कि मोबाइल का आविष्कार किसने और कब किया था अगर हां तो आप आज के इस आर्टिकल में इसके ऊपर विस्तार से जानने वाले हैं !
आज के समय में मोबाइल के बिना जी पाना नामुमकिन सा लगता है, मोबाइल का अविष्कार इंसानों द्वारा की गई उपयोगी चीजों में से एक महत्वपूर्ण चीज है ! मोबाइल न केवल दूर बैठे लोगों से बात करने का माध्यम है बल्कि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को जोड़े रखने का काम भी करता है ! जिससे कि लोगों की जिंदगी में इसने अपनी एक अच्छी भूमिका निभा कर मानव जीवन को आसान बनाने का काम किया है ! आज के समय में ना सिर्फ मोबाइल का इस्तेमाल बात करने के लिए उपयोग किया जाता है, बल्कि इससे आप इमेज भी खींच सकते हैं वीडियो भी बना सकते हैं अपनी पसंदीदा जगह अपने फ्रेंड अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं अपने परिवार के साथ साझा कर सकते हैं !
यह भी पड़े –टीवी का आविष्कार किसने किया ?
मोबाइल एक ऐसा माध्यम है जिसने पूरे विश्व को एक साथ जोड़ने का काम किया है, मोबाइल ने लोगों की हर समस्या को हल करके दिखाया है आपको निवारण का उपाय सही से मालूम होना चाहिए ! अगर आपको पता है कि मोबाइल का सही इस्तेमाल कैसे और कब किया जाता है तब आप इसका बहुत अच्छा खासा लाभ उठा सकते हैं ! तो चलिए जानते हैं, की यह लाभदायक वस्तु यानी मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया और कब किया !
Contents
- 1 मोबाइल फोन का आविष्कार किसने और कब किया ? ( Mobile phone ka avishkar )
- 2 मार्टिन कूपर कौन थे उनका जीवन परिचय ?
- 3 भारत में पहला मोबाइल फोन कब लाया गया ?
- 4 दुनिया में कितने लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं ?
- 5 मोबाइल फोन कितने प्रकार के होते हैं ?
- 6 कुछ रोचक तथ्य जो कि मोबाइल फोन से जुड़े हैं !
- 7 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?
मोबाइल फोन का आविष्कार किसने और कब किया ? ( Mobile phone ka avishkar )
जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल हम लोग कर रहे हैं, वह भले ही एक अलग कंपनी का हो सकता है ,लेकिन आज हम बात करने वाले हैं कि ऐसे सिस्टम यानी मोबाइल फोन जैसी वस्तु का आविष्कार किसने किया, दोस्तों मोबाइल फोन का आविष्कार सन 1973 में 3 अप्रैल के दिन मार्टिन कूपर ने किया था ! मार्टीन उस समय के मोटोरोला कंपनी में एक कार्यकर्ता थे मार्टिन ने मोबाइल फोन से पहला काल अपनी एक दोस्त डॉक्टर ज्वैल्स एंगल को लगाया था !
मार्टिन द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन का नाम मोटोरोला डायनाटेक रखा गया था विश्व में सबसे पहला मोबाइल था ! इससे पहले विश्व में कोई ऐसा छोटा फोन नहीं था जिससे कि बातचीत की जा सके, इसका आकार लगभग एक ईंट के समान था जो कि लगभग वजन में 1.1 किलो ग्राम का था, और लंबाई में लगभग लगभग 9 इंच का था !
यह फोन चार्ज होने में 10 घंटे तक का समय भी लेता था इस फोन की लागत भी उस समय बहुत ज्यादा थी इस फोन में और भी कुछ कमियां थी जिससे कि लोगों के बीच इसे प्रदर्शित नहीं किया गया ! लगभग एक दशक के बाद इस मोबाइल फोन की कमियों को दूर करने के बाद इसकी लागत को कैसे कम किया जाए उस पर काम करके इसकी लागत को कम करने के बाद लोगों के बीच ईसे उतारा गया !
और एक समय आया जब इसे बाजार में उपलब्ध कराया गया वह समय था 1983 का जिस समय मोबाइल को साधारण लोगों के समक्ष एक मूल्य पर रखा गया, और इस मोबाइल का नाम मोटोरोला डायनाटेक 8000x रखा गया !
यह भी पड़े – बाइक की खोज वह अविष्कार किसने और कब किया ?
मार्टिन कूपर कौन थे उनका जीवन परिचय ?
मार्टिन कूपर का जन्म 26 दिसंबर 1928 में शिकागो अमेरिका के अंदर हुआ था ! आपके माता पिता विदेश रहते थे यानी वह पहले यूक्रेन में रहते थे, उसके बाद फिर वह अमेरिका के अंदर आ गए ! अमेरिका में रहते हुए आपने शिक्षा हासिल की, जहां आपने इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 1950 सन में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल की, घर की स्थिति खराब होने के कारण मार्टिन कूपर को अमेरिका और कोरिया युद्ध के दौरान एक अफसर की नौकरी करनी पड़ी !
जब यह युद्ध खत्म हुआ उसके बाद मार्टिन कूपर ने एक बार फिर शिक्षा हासिल करने के बारे में सोचा ,उन्होंने साल 1957 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की ! यह डिग्री पूरी होने के बाद आप शिकागो की टैली टाइप काऑपरेशन कंपनी में काम पर लग गए, यहां से सन 1954 में आप ने इस्तीफा दे दिया उसके बाद मोटोरोला कंपनी में काम करना शुरू किया ! मोटोरोला में सीनियर डेवलपमेंट इंजीनियर रहते हुए भी मार्टिन कूपर में सेल्यूलर नेटवर्क टेक्नोलॉजी पर ज्यादा काम किया और सन 1973 में एक टीम को बनाया और उस टीम की मदद से मोबाइल फोन का आविष्कार किया !
यह भी पड़े – साइकिल का आविष्कार ( Cycle ka avishkar ) किसने और कब किया ?
भारत में पहला मोबाइल फोन कब लाया गया ?
जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया कि मोबाइल फोन का आविष्कार किसने और कब किया उसके बाद हमारे मन में यह सवाल उठता है कि मोबाइल फोन भारत के अंदर कब और कैसे आया ? अगर हम लोग बात करें कि पहला मोबाइल फोन भारत के अंदर सन 18 सो 83 में लांच किया गया था, लेकिन यह सिर्फ अमेरिका के बाजार में उपलब्ध था ! क्योंकि भारत में अगर बात करें तो पहली मोबाइल सर्विस भारत ने सन 1985 में ही शुरू कर दी थी ! उस समय सर्वप्रथम भारत के केंद्रीय दुराचार मंत्री श्री सुखराम ने सन 1995 में 31 जुलाई को वेस्ट बंगाल के मुख्यमंत्री श्री ज्योति बासु से मोबाइल पर बात की थी !
भारत से लगाया गया यह पहला मोबाइल फोन दिल्ली के संचार भवन से कोलकाता की फ्लाइट स्विजलिंग पर कनेक्ट किया गया था इस इस साल के बाद कोलकाता में भी मोबाइल सेवा का संचालन शुरू हो गया था ! भारत में उपलब्ध मोबाइल का नाम मोदी कैलिस्ता मोबाइल नेट सर्विस के नाम पर रखा गया था ! यह एक ऐसा समूह था जो ऑस्ट्रेलिया में टेलीकॉम दिग्गज कंपनी का ज्वाइंट वेंचर था !
जब पहला फोन बनाया गया तो उसके बाद फिर भारत में इस पर रिसर्च करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे इसकी कमियों को दूर करके इसे कम मूल्य में बाजार में उपलब्ध करवाने के बारे में विचार किया और एक समय ऐसा आया जब भारत इस तकनीकी में बहुत आगे बढ़ गया ! और आज एक ऐसा समय है जहां हम लोग देखते हैं कि मोबाइल फोन के दाम बढ़ने की बजाय हमें घटते हुए देखने को मिलते हैं और यही कारण है भारत मोबाइल में कम से कम मूल्य कैसे खर्च किया जाए के बारे में विचार करने पर बहुत ज्यादा जोर देता है !
यह भी पड़े – बिजली ( Electricity ) का आविष्कार किसने किया था ?
दुनिया में कितने लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं ?
वैसे तो आज के समय में दुनिया में रहने वाला हर एक व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है चाहे वह मोबाइल फोन कीवर्ड हो या फिर वह मोबाइल फोन स्मार्टफोन के रूप में हो कहीं ना कहीं वह उपयोग करता हुआ दिखाई देता है ! लेकिन अगर हम इस के आंकड़ों की बात करें कि मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या क्या है तो यह लगभग 519 करोड से ज्यादा है और यह संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है ! हर दिन नए नए फोन निकलने की वजह से इनकी सेल भी ज्यादा हो रही है !
और मोबाइल फोन एक बहुत बड़े काम की चीज है इसलिए इसका उपयोग ज्यादा किया जा रहा है आज के समय में बिना मोबाइल फोन के ऐसा लगता है कि हर काम अधूरा है चाहे वह किसी को कॉल करना हो चाहे आपको कोई मनोरंजन के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखना हो या और कोई अपना काम जो कि आप मोबाइल फोन की मदद से आसानी से कर सकते थे लेकिन ना होने की वजह से आप ना कर पाए वहां पर मोबाइल हमें जरूर याद आता है और यही आवश्यकता हमारी रही कि हम मोबाइल फोन पर ज्यादा से ज्यादा निर्भर हुए इसने हमें हर कार्य में मदद पहुंचाने का काम किया !
मोबाइल फोन के जहां अनेक लाभ है वहां पर इसकी हानियां भी कम नहीं है, अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल गलत कामों के लिए करते हैं या फिर ऐसे सीरियल मूवीस या गेम्स में अपना समय बर्बाद करते हैं जो कि इस समय आपके लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक है तो यह आपके लिए एक हानि भी हो सकती है ! मोबाइल फोन का इस्तेमाल जरूरत होने पर करें और कोशिश करें कि ज्यादा ना करें !
यह भी पड़े – Www की खोज किसने की ?
मोबाइल फोन कितने प्रकार के होते हैं ?
अगर हम लोग बात करें कि मोबाइल फोन कितने प्रकार के होते हैं तो यह साधारण तीन प्रकार के होते हैं जिसमें की निम्नलिखित है _
स्मार्टफोन
यह एक ऐसा मोबाइल फोन है जो आज के समय में बहुत ज्यादा उपयोग में रहता है ! आए दिन नए नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं जिसकी वजह से इस स्मार्टफोन की रूचि काफी ज्यादा बढ़ रही है ! इसमें एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम होने की वजह से इसमें बहुत सारी चीजें होना संभव हो गई है ! एंड्रॉयड और आईओएस जैसे फोन ने स्मार्टफोन की रूचि को और ज्यादा बढ़ा दिया है ! और साथ ही इसके फास्ट इंटरनेट और एचडी कैमरा और अच्छी स्पीड के कारण इसे बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है !
लगभग लगभग आज के समय में 80% लोग स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं अन्य दूसरे फोन के अलावा, तो यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि स्मार्टफोन ने पुराने कीबोर्ड जो कि बटन वाले फोन होते थे उनकी रुचि को कहीं ना कहीं कम कर दिया है !
सेल फोन
सेल फोन की शुरुआत सबसे पहले की गई थी इसमें कम एडवांस फीचर होने के कारण इसका इस्तेमाल साधारण से साधारण व्यक्ति भी कर सकता था ! इस फोन का मुख्य काम कॉल करना या किसी को टेक्स्ट मैसेज भेजना हुआ करता था इस मोबाइल के अंदर आप किसी व्यक्ति का नंबर भी सेव कर सकते थे ! यह साधारण व्यक्ति के लिए जो कि इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते या उनको जरूरत नहीं है जिनका काम ज्यादा तकनीकी नहीं है वह सेलफोन का इस्तेमाल करते हैं ! अगर हम लोग बात करें अभी की तो सेल फोन की डिमांड बाजार में घट चुकी है इसी वजह से सेलफोन के क्षेत्र में कंपनियों का रुझान नहीं है !
फीचर फोन
फीचर फोन स्मार्टफोन और सेल फोन के बीच की एक रूचि निभाता है यानी यह आपको सेलफोन से थोड़े ज्यादा फीचर प्रदान करता है ! जैसे कि किसी को फोन करना किसी को टेक्स्ट मैसेज करना इसके अलावा हम यहां पर वीडियो भी बना सकते हैं किसी की छवि भी खींच सकते हैं गाने भी सुन सकते हैं और इंटरनेट का उपयोग, वह अपनी गैलरी में किसी इमेज या वीडियो को सेव भी कर सकते हैं ! अगर हम लोग बात करें इनकी मूल्य यानी कीमतों के बारे में तो यह सेल फोन से थोड़ी ज्यादा होती है , लेकिन सेल फोन और फीचर फोन के मुकाबले स्मार्टफोन बाजार में ज्यादा बिकता है !
कुछ रोचक तथ्य जो कि मोबाइल फोन से जुड़े हैं !
- मोबाइल पर मालवेयर के 99 प्रतिशत शिकार एंड्राइड उपयोग करने वाले यूज़र होते हैं !
- अफ्रीका में बिजली व पानी से ज्यादा लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं !
- आज के समय में दुनिया में लोगों की संख्या से ज्यादा मोबाइल है एक सर्वे के अनुसार दुनिया में 7500 मिलियन मोबाइल की संख्या है जबकि विश्व में कुल संख्या की बात करें तो यह 7350 मिलियन है तो है ना यह मनुष्य की संख्या से ज्यादा !
- सन 2015 में लोग शार्क मछली के हमले से मोबाइल फोन का इस्तेमाल लेते समय मरे थे !
- दुनिया में सबसे महंगा मोबाइल फाल्कन सुपरनोवा पिंक डायमंड है अगर हम लोग बात करें तो यह मुख्यता आईफोन छ है जिसमें कि 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल हुआ है इसकी कीमत 95.5 मिलियन डाला है !
- एप्पल सन दो हजार अट्ठारह में हर दिन लगभग 572000 मोबाइल फोन बेचे !
- दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन नोकिया का था जोकि नोकिया 1134 हैंडसेट को इस्तेमाल करने वाले 250 मिलियन लोग थे !
मोबाइल फोन के ऐसे कई रोचक तथ्य हैं, जिनके बारे में अगर हम लोग बात करें तो आज का आर्टिकल आप पढ़ पढ़ कर थक जाएंगे कुछ महत्वपूर्ण तथ्य थे जो हमने आपके सामने रखें अब बात करते हैं इससे जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर के बारे में !
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?
मोबाइल का आविष्कार किसने किया और कब किया?
मोबाइल फोन का आविष्कार सन 1973 में मार्टिन कूपर नामक व्यक्ति द्वारा किया गया था जो कि अमेरिका के रहने वाले थे जिसका वजन एक किलोग्राम से थोड़ा ऊपर था और जिसकी साइज इट के बराबर थी !
मोबाइल फोन का आविष्कार कौन है?
मोबाइल फोन का आविष्कार मार्टिन कूपर नामक व्यक्ति के द्वारा किया गया था जो कि एक शिकागो अमेरिका के रहने वाले थे !
भारत में मोबाइल फोन का आविष्कार कब हुआ?
भारत में मोबाइल फोन का आविष्कार 31 जुलाई 1995 में हुआ या मोबाइल फोन डायनाटेक 8000 X था !
भारत में मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया था?
मोबाइल फोन का आविष्कार मार्टिन कूपर नामक व्यक्ति ने सन 1973 में अमेरिका में किया यह एक मोटोरोला कंपनी के अंदर काम करते थे इन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर सबसे पहले मोबाइल फोन का आविष्कार किया !
निष्कर्ष !
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि मोबाइल फोन का आविष्कार किसने और कब किया यह एक मार्टिन ऊपर नामक व्यक्ति ने सन 1973 में अमेरिका में किया उसके बाद लगातार टेक्नोलॉजी हर देश में बढ़ती जा रही है और हर देश में अपने स्तर पर नई नई टेक्नोलॉजी के आधार पर अलग-अलग तरह के स्मार्टफोन और सेलफोन तथा फीचर फोन लांच की है ! आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको यह ब्लॉक पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना बिल्कुल ना भूलें धन्यवाद !
Great work! That is the type of information that are supposed to be shared around the web.
Disgrace on Google for not positioning this submit higher!
Come on over and talk over with my web site .
Thank you =) https://rnma.xyz/boinc/view_profile.php?userid=987356
Your mode of telling all in this article is truly
pleasant, every one can easily be aware of it, Thanks a
lot https://amassante.com/