5 आसान तरीके – शेयर कब खरीदने और बेचने चाहिए ?

शेयर कब खरीदने और बेचने चाहिए यह एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है, इसके लिए पांच ऐसे आसान तरीके जिन्हें अगर आप समझ लेते हैं तब आपके लिए यह डिसीजन लेना काफी आसान हो जाता है वो क्या है उसके लिए तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी आप स्टेप बाय स्टेप समझ पाएंगे !

जब हम अपना डिमैट अकाउंट खुलवा लेते हैं फिर जब हमारे पास ने निवेशक शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू करते हैं तब उनके अंदर यह सवाल जरूर आता है कि उन्हें किस समय शेयर खरीदना चाहिए और किस समय बेच देना चाहिए जिससे कि उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सके और अगर उन्हें किसी प्रकार का नुकसान होने वाला है तो बड़े नुकसान से बच सकें !

शेयर मार्केट में हर एक पहलू बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जहां पर हम अपना इन्वेस्टमेंट करते हैं हम अपना पैसा लगाते हैं वह काफी कीमती है, क्योंकि हमारी एक गलती हमें बहुत बड़ा नुकसान उठाने पर मजबूर कर सकती है और हमारी लालच हमें बर्बाद कर सकती है !

इसीलिए आजकल में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं किस समय शेर खरीदना और बेचना चाहिए, शेयर खरीदने का सही समय क्या है, शेयर मार्केट में तेजी या मंदी आने का समय क्या हो सकता है, इन सभी बातों के जवाब आज के इस आर्टिकल में विस्तारित रूप से आपको मिलने वाले हैं अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के बारे में 1% भी सोचते हैं तब यह आर्टिकल आपके लिए है !

यह भी पड़े –ट्रेडिंग में Stop Loss किसे कहते हैं यह कब होता है ?

शेयर कब खरीदने और बेचने चाहिए ?

शेयर कब खरीदने और बेचने चाहिए ?

अगर आज के समय में देखा जाए तो सभी निवेशकों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि उन्हें शेयर कब खरीदना चाहिए और कब भेज देना चाहिए, जब आपको यह मालूम होगा कि शेयर बाजार में मूल्य कब ऊपर की ओर जाता है और कब नीचे की ओर आता है तब आपके लिए यह आसान होगा कि आपको किस प्रकार अपने शेर को अधिक मूल्य पर बेच देना है कम मूल्य पर खरीद कर घबराए नहीं यह कैसे पता करेंगे उसके बारे में भी हम आपको बताएंगे !

लेकिन ठीक इसके विपरीत कई सारे लोग उस समय शहर को खरीद लेते हैं जब शेर अपने अच्छे प्राइस पर होता है क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर शेयर अपग्रेड में चल रहा है तो उसका चार्ट आगे भी इसी प्रकार से चलता रहेगा लेकिन ज्यादातर बार ऐसा नहीं होता है इसलिए उनका निवेश डूब जाता है !

ऐसे में अगर हमें इस बारे में पता नहीं चलता है कि आखिर शेर को खरीदने का सही वक्त कौन सा है और इसे बेचने का सही समय कौन सा है तब हमें अपने किए गए निवेश पर ज्यादा फायदा नहीं होता है इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है क्या आपकी निवेश पर आपको कब मुनाफा होगा और कब नुकसान !

शेर को कब खरीदना और कब बेचने के बारे में वारेन बुफेट बताते हैं कि व्यक्ति को उस वक्त शेर खरीदना चाहिए जब पूरा स्टॉक मार्केट उस शेर से डरा हुआ हो और उस समय शेयर बेचना चाहिए जब पूरा वादा लालच से भरा हो इसका यह मतलब है कि वह कहते हैं कि जब मरा हुआ हो तो आपको लालची बन जाना है और जब मार्केट लालची हो जाए तब आपको डर के बैठ जाना है !

आज के समय में शेयर मार्केट से कम समय के अंदर ज्यादा पैसा तो कमाया जा सकता है लेकिन उसका तरीका सही होना चाहिए आज के समय में बहुत सारे लोग अपने पैसे को एफबी म्यूचल फंड इंडिया गोल्ड में लगाने के बजाय सीधा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के बारे में सोचते हैं समझना होगा कि शेयर मार्केट की इस नाव में बैठने के बाद आप किनारे तक पहुंच पाएंगे या बीच में ही रह जाएंगे !

यह भी पड़े –5 आसान तरीके ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए

शेयर कब खरीदना चाहिए ?

अगर आप शेयर मार्केट को सिर्फ पैसा कमाने के लिए दूसरों की सलाह को सुनकर आपके द्वारा कमाए गया वह सारा मेहनत का पैसा इन्वेस्ट कर देते हैं तो यकीन माने के 90% संभव है कि आपका पैसा फस जाएगा या यह कहें कि आपका पैसा डूब जाएगा और आपको शेयर मार्केट में आने के बाद एक बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा !

क्योंकि कुछ व्यक्तियों को तो यह भी मालूम नहीं होता है कि शेयर मार्केट काम कैसे करता है और बस उसमें निवेश करने के लिए चले जाते हैं उनको की रेस में हिस्सा ले लेते हैं जिनमें उन्हें खुद को नहीं मालूम कि जीत के लिए कौन सी मंजिल को पार करना है !

जिस तरह आम दुनिया में बाजार के कई सारे नियम होते हैं कई सारे कानून बनाए जाते हैं इस समाज को चलाने के लिए उसी तरह इंडियन शेयर मार्केट को चलाने के लिए भी कई नियम होते हैं जिन्हें अगर आप फॉलो नहीं करते हैं तब आप इसमें पैसा निवेश ना करें वरना आप इसमें पैसा डूबा देंगे !

अब मैं आपको अहम मुद्दे और पॉइंट के बारे में बताऊंगा कि शेयर कब खरीदना चाहिए अगर आप फंडामेंटल या टेक्निकल रिसर्च के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बता दूं कि जब भी आप किसी शेयर को खरीदने या खरीदने के बारे में सोचें पहले उस कंपनी के सभी ट्रैक्टर को समझ ले और उनकी पहचान कर ले जिसमें से कुछ इस तरह है-

  • कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है !
  • कंपनी अपने बिजनेस में पैसा कमाने के लिए कौन से साधन का उपयोग करती है !
  • कंपनी को चलाने वाले व्यक्ति कैसे हैं !
  • कंपनी ने अपने बिजनेस के लिए कितना कर्ज लिया हुआ है !
  • क्या वह कंपनी जो उसके पास कर्ज है उसका भुगतान करने के लिए सक्षम भी है क्या नहीं !
  • ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद भी आईपीओ आने के बाद अब तक कितना रिटर्न्स अपने निवेशकों को दे चुकी है !
  • उस कंपनी के पास क्या ऐसा कंपटीशन एडवांटेज है जो कि उस सेक्टर को बाकी कंपनियों से बेहतर और अलग बनाता है !
  • भविष्य में उस कंपनी की योजनाएं कैसी होगी और क्या वह उन पर उतर पाएगी या नहीं !

तो यह कुछ बातें हैं जो आपको किसी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के लिए जांच कर लेनी चाहिए और उसके बाद ही उसमें शेयर खरीदना चाहिए !

यह भी पड़े –Share Market से पैसा कैसे कमाए ? आसान तरीको से

शेयर को कब बेचना चाहिए ?

जैसा कि हमने ऊपर जाना कि एक शेयर को खरीदने के लिए कई बातों का ध्यान में रखना जरूरी होता है तभी वह शहर हमको लाभ देकर जाता है उसी प्रकार निश्चित रूप से जब भी हम किसी शेयर को खरीदें उसकी कीमत को देखते हुए खरीदें लेकिन जब बेचे तब हमें यह मालूम नहीं होता है कि किस प्राइस तक जाने के बाद हमें से भेजना है ताकि हमें इसमें नुकसान न उठाना पड़े !

ऐसी कई सारी चीजें हैं जिन्हें देखते हुए और जिन पर निर्भर करता है कि आप को शेयर को कब बेचना चाहिए जैसे कि मेरा मानना है अगर आपको पैसों की जरूरत है तब आप शेयर हो भेजें वरना उन्हें होल्ड कर दे होल्ड करने से आपको डीवी डेट का फायदा मिलता रहेगा जो कि एक तरह से आपकी पैसिव इनकम बन जाएगी यही अमीर लोगों का फार्मूला होता है !

आपको क्या लगता है माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी जो कि अमेजॉन कंपनी के भी मालिक है जैसे जेल भेजा है तो उनके पास सबसे ज्यादा पैसा है उन्होंने अपनी ही कंपनी के ज्यादा शेयर को खरीद रखा है, जिस वजह से उनके पास करोड़ों अरब डॉलर के शेयर मौजूद है जो उन्हें एक पैसिव इनकम बना कर देते हैं !

इसका एक बहुत बड़ा कारण यह भी है कि जब कंपनी के मालिक अपने खुद के कंपनी के शेयर को भेज देंगे तब आम जनता में यह संदेश जाएगा कि कंपनी के मालिक को खुद अपनी कंपनी के शेयर पर भरोसा नहीं है और हम भी भरोसा नहीं कर सकते इस वजह से वह मार्केट पूरा क्रैश हो सकता है इसीलिए बहुत कंपनी के लो अपने शेयर को होल्ड करके रखते हैं या भेजते नहीं हैं !

लेकिन अब हमारे मन में भी सवाल उठता है कि सबसे अमीर आदमी जेल भेजा उसके पास कितनी संपत्ति के शेयर मौजूद है तो क्या वह अपनी जिंदगी कभी भी नहीं भेजेंगे तो इसका जवाब है नहीं क्योंकि इन बातों को एक शब्द में समझना तो नामुमकिन सा है, क्योंकि कोई भी कंपनी का मालिक कंपनी के शेयर से पैसा नहीं कमाता है बनके उसके डिविडेंड से पैसा कमाता है इतना जितना कि हम सपने में भी सोच नहीं सकते !

अब बात आती है कि हमें शेर को किस समय बेचना चाहिए तो उसका उत्तर है कि जब हमारे द्वारा शेर खरीदा हुआ है और उस पर हमें अच्छा खासा मुनाफा हो चुका है उसने हमें अच्छा रिटर्न दे दिया है और आगे चलकर उसका प्राइस घट सकता है यहां में ऐसा अंदेशा है तो ऐसी स्थिति में हम अपने शहर का कुछ हिस्सा भेज सकते हैं !

उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि हमने किसी कंपनी में 10000 के शेयर खरीदे हैं और उसमें अच्छा हंसा प्रॉफिट होने के बाद इनमें से हमें 4000 या 5000 के शेयर भेज सकते हैं और बाकी बचे हुए शेयर हमें होल्ड कर देना है ताकि हमें उन पर मिलता रहे और हमारा पैसिव इनकम जारी रहे !

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि शेर खरीदना चाहिए और किस समय शेयर को देना चाहिए, यह काफी लोकप्रिय और अहम सवाल होता है शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने वाले लोगों के लिए ताकि उन्हें कोई नुकसान या समस्या का सामना ना करना पड़े !

तो जब भी आप देखें इस शेर से इस मार्केट से लोग दूर होते जा रहे हैं तब आप मार्केट में अपनी लालच को जारी रखें और उस कंपनी के शेयर खरीद ले और जब आपको लगे कि लोग यहां पर खरीदने पर लगे हुए हैं तब आप अपने शेर को भेज दें लेकिन इससे पहले अपनी रिसर्च एनालिस्ट की मदद से पूरे विस्तार रूप से उन्हें समझे उसके बाद ही वहां पर निवेश करें !

क्योंकि शेयर मार्केट में जितना ज्यादा पैसा दिखता है डूबता है इसलिए ध्यान पूर्वक अपना निवेश करें धन्यवाद !

Leave a Comment