ट्रेडिंग में Stop Loss किसे कहते हैं यह कब होता है ?

किसी भी कामयाब ट्रेडर के लिए Stop Loss ऑर्डर एक बहुत इंपोर्टेंट होता है क्योंकि इसके अंदर ट्रेनिंग में होने वाले बड़ी हानियों से यह हमें बचाता है, आइए जानते हैं क्या आखिर Stop Loss की ट्रेडिंग में इतनी अहमियत क्यों है और इससे हम अपने लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं !

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आपने कोई शेयर ₹100 का खरीदा और उस पर आपको ज्यादा से ज्यादा ₹3 का नुकसान हो इससे ज्यादा ना हो, यानी आप चाहते हैं कि यह स्टॉक चाहे जितना भी गिर जाए लेकिन मुझे इस स्टॉक के अंदर ₹3 से ज्यादा का नुकसान नहीं होना चाहिए क्योंकि मैं इस शेयर पर ₹3 के नुकसान से ज्यादा सहन नहीं कर पाऊंगा तो इसे हम Stop Loss कहते हैं जिसकी मदद से हम अपने होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं !

यह जैसे ही आपके लगाए गए प्राइस को मार्केट में देखता है तब आपके स्टाफ को एग्जीक्यूट कर देता है जिससे कि आप एक बड़े नुकसान से आसानी से बच जाते हैं जैसे कि आपने ₹100 का शेयर खरीदा तो जैसे ही 97 रुपए होगा यह आपके शहर को एग्जीक्यूट कर देगा !

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Stop Loss ऑर्डर क्या होता है, ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस ऑर्डर कब और कैसे लगाते हैं और स्टॉपलॉस कितने तरह का होता है इन सभी चीजों के बारे में आज की पार्टी के अंदर हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे !

इसलिए अगर आप भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के बारे में सोच रहे हैं आज का यह आर्टिकल पढ़ने के बाद ही ट्रेनिंग करना शुरू करें क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर आपको वह फायदे की चीज बताने वाला हूं जो आपको शेयर मार्केट में बहुत काम आएगी !

यह भी पड़े –5 आसान तरीके ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए

Stop Loss किसे कहते हैं ?

Stop Loss  किसे कहते हैं ?

दोस्तों Stop Loss दो प्रकार के शब्दों से मिलकर बनता है जिसका पहला शब्द है Stop तथा दूसरा शब्द हे Loss अगर हम हिंदी भाषा में stop काउच्चारण करें तो इसका मतलब होता है रोकना, और अगर हम लोग Loass की बात करें तो इसका हिंदी भाषा में मतलब होता है नुकसान अगर हम दोनों को मिलाकर एक शब्द बनाए तो यह होता है रोके नुकसान, यानी शेयर मार्केट में होने वाले अपने उस नुकसान को स्टॉपलॉस की मदद से आप रोक सकते हैं !

शेयर मार्केट में जब आप ट्रेनिंग करते हैं उस समय आप स्टॉप लॉस ऑर्डर लगाकर अपने नुकसान को सीमित कर सकते हैं ताकि आपको ज्यादा मात्रा में नुकसान ना हो ! आसान भाषा में कहूं तो स्टॉप लॉस एक ऐसा आर्डर है जो आपकी शेयर मार्केट में होने वाले नुकसान को सीमित कर देता है यानी ज्यादा ना होने देता है !

साधारण भाषा में कहूं तो एक निश्चित हानि होने के बाद और उसमें हानि ना हो इसके लिए स्टॉप लॉस ऑर्डर को लगाया जाता है ! यह ट्रेडिंग करने वाले लोगों के लिए उनके होने वाले नुकसान को सीमित करता है ताकि वह उस स्टॉक या उस शेयर पर ज्यादा नुकसान ना उठाएं !

क्या Stop Loss लगाना जरूरी है ?

जब भी हम लोग ट्रेडिंग करते हैं तब शेयर का प्राइस बहुत कम समय में तेजी से बदलना शुरू कर देता है और ऐसी स्थिति में, तेजी से प्रॉफिट होने के साथ ही नुकसान होने की आशंका भी होती है, और जब हमें इसमें फायदा होता है तब हम अपना ट्रेड जल्दी ही बंद कर देते हैं लेकिन दूसरी स्थिति में अगर हमें इसमें नुकसान होता है तब हम अपने ट्रेड से उम्मीद लगा कर बैठ जाते हैं कि जल्दी ही इसका प्राइस बढ़ेगा और हमें मुनाफा होगा, या फिर हमारा नुकसान कम हो जाएगा !

लेकिन कई बार ऐसी स्थिति पैदा होती है कि हमें इंतजार करने में और ज्यादा नुकसान हो जाता है और आखिर हमें अपना ट्रेड एक बड़े नुकसान खाने के बाद बंद करना पड़ता है, एक कामयाब ट्रेडर ने कहा था !

“If you can’t take a small loss,
Sooner or Later, you will take the mother of all losses.”

जिसका हिंदी भाषा में मतलब होता है कि ट्रेनिंग में एक छोटा सा नुकसान जल्दी से जल्दी बंद करना सीखे वरना आप 1 दिन बहुत बड़ा नुकसान उठाने पर मजबूर हो जाएंगे ! अगर हम लोग एक कामयाब ट्रेडर की बात करें तो वह इस बात को अच्छे से जानता है की ट्रेनिंग करते समय स्टॉपलॉस का उपयोग करना है ताकि हम अपने नुकसान को सीमित कर सकें ! आइए जानते हैं ट्रेडिंग में आप Stop Loss ऑर्डर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और अपना आर्डर कैसे लगा सकते हैं !

आइए और साधारण भाषा में समझते हैं कि Stop Loss लगाना क्यों जरूरी है मान लीजिए क्या आपने कोई शेयर खरीदा जिसकी कीमत है ₹200 और आप इस स्टॉप या शेयर के अंदर 10% का नुकसान उठाने का चाहत रखते हैं इससे ज्यादा नहीं जानी ₹20 तक अगर इसमें नुकसान होता है तब आप सहन कर सकते हैं लेकिन उससे ज्यादा नहीं तब उसके लिए आपको एक स्टॉप लॉस ऑर्डर को लगाना होगा !

यह कुछ ऐसे काम करेगा कि जैसे ही आप ने ₹200 का शेयर खरीदा और उसमें आपने स्टॉपलॉस आर्डर को लगा दिया और जब आपने स्टॉप लॉस ऑर्डर को लगाया तब आपने अपने नुकसान के देशों को वहां पर डाला और जैसे ही आपका नुकसान उतना हो जाएगा तब यह ऑर्डर आपके मूल्य से एग्जीक्यूट कर लेना यानी आपको सिर्फ ₹20 तक का ही नुकसान होने देगा इससे पहले यह आपकी शेयर या आपके स्टोर को एग्जीक्यूट करके उसमें ज्यादा नुकसान होने से आपको बचा लेगा !

तो आप समझ ही गए होंगे कि इसे लगाने के क्या फायदे हैं क्या नुकसान है यकीन माने तो एक ट्रेडर के लिए काफी महत्वपूर्ण आर्डर है जिसे लगाने के लिए आपको इससे फायदा ही होगा नुकसान नहीं होगा !

यह भी पड़े –Share Market से पैसा कैसे कमाए ? आसान तरीको से

Stop Loss आर्डर कैसे लगाते है ?

दोस्तों आपको बता दूं Stop Loss ऑर्डर को लगाने का इस्तेमाल हम सिर्फ उसी समय करते हैं जब हमें पहले से कोई पोजीशन प्राप्त कर रखी है, आइए उदाहरण के तौर पर समझते हैं !

जैसे कि आप में एक शेर बाई किया है और उस पर सेलिंग स्टॉप लॉस आर्डर लगा दिया है या अगर आपने एक शेर शॉट किया है मतलब भेजा है तो उस पर आपने बाइंग स्टॉप लोस्स आर्डर लगा दिया है ! जिससे कि आपको वह सीमित नुकसान के अलावा एक बड़े नुकसान का शिकार नहीं होने देगा ! स्टॉप लॉस आर्डर लगाने के लिए आपको निम्नलिखित बातों को फॉलो करना होगा !

Stop Loss आर्डर लगाने के लिए सबसे पहले आपको यह निर्णय लेना होता है कि आपको स्टॉप लॉस ऑर्डर को मार्केट ऑर्डर की तरह लगाना है या सिर्फ लिमिट ऑर्डर की तरह, फिर आप अपने स्टॉप लॉस ऑर्डर को लगा सकते हैं !

स्टॉप लॉस ऑर्डर को लगाने के लिए सबसे पहले आपको मार्केट ऑर्डर की तरह उसके अंदर टिकट प्राइस को सेट करना होगा इस तरह के आर्डर को हम स्टॉप लॉस मार्केट ऑर्डर कह सकते हैं !

इन ऑर्डर को लगाने के बाद यानी जैसे ही आपने लगाया टिकट प्राइस आएगा तो हमारा स्टॉप लॉस ऑर्डर एक्टिवेट हो जाएगा और उस वक्त जो भी मार्केट प्राइस होगी पर यह आर्डर एग्जीक्यूट हो जाएगा !

इसके अलावा अगर आप Stop Loss ऑर्डर को लिमिट ऑर्डर रखते हैं यानी हमने अपने टिकट प्राइस के साथ एक लिमिट प्राइस को भी वहां पर निर्धारित कर दिया है तो इस प्रकार के आर्डर को हम स्टॉक लिमिट ऑर्डर कहते हैं जो कि आर्डर लगाने के बाद जैसे ही हमारा लगाया गया टिकट प्राइस आएगा तब वह हमारा स्टॉप लॉस ऑर्डर एक्टिवेट हो जाएगा और सेठ की गई लिमिटेड आर्डर प्राइस पर लग जाएगा !

इसे कहते हैं Stop Loss ऑर्डर और इसे इस प्रकार लगाया जाता है, ताकि हम अपने नुकसान को सीमित कर सके और हर एक ट्रेडर इसका इस्तेमाल करता है अपने नुकसान को कम करने के लिए आइए जानते हैं कि स्टॉप लॉस ऑर्डर और नॉर्मल ऑर्डर में क्या अंतर होता है !

StopLoss order और Normal order में क्या अंतर है?

अगर हम लोग बात करें Stop Loss ऑर्डर नॉरमल बाय सेल करने वाले ऑर्डर से थोड़ा विभिन्न होता है इसमें अंतर कुछ इस प्रकार है-

  • नॉर्मल खरीदने या बेचने वाले ऑर्डर को हम सिर्फ नॉर्मल मार्केट ऑर्डर है लिमिट ऑर्डर की तरह ही लगाते हैं !
  • इसके अलावा स्टॉप लॉस ऑर्डर में आपको ऑर्डर लगाते समय स्टीकर प्राइस को सेट करना पड़ता है !
  • और जब टिकट प्राइस आ जाता है तो हमारा स्टॉप लॉस ऑर्डर एक्टिवेट होकर मार्केट में चला जाता है जिससे कि हमें एक सीमित नुकसान होता है !

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Stop Loss ऑर्डर क्या होता है ?

स्टॉप लॉस ऑर्डर को ट्रेनिंग में अपने नुकसान को सीमित तथा कम करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है इसे शॉर्टकट में SL बोलते हैं ! उदाहरण के लिए आपने एक ₹500 का स्टॉक या शेयर खरीदा है उसमें आप चाहते हैं कि मुझे 10% से ज्यादा नुकसान ना हो इसके लिए आप स्टॉप लॉस आर्डर लगा सकते हैं जैसे ही आपका 10% नुकसान होगा वह आपके ऑर्डर को एग्जीक्यूट कर लेगा जिससे कि आपको ज्यादा नुकसान होने से बचा लेगा !

ट्रेडिंग में Stop Loss किस प्रकार से लगाया जाता है ?

Stop Loss को लगाने से पहले आपको कोई स्टोर क्या शेयर खरीदना होता है और खरीदने के समय ऑर्डर टाइप वाले शिक्षण में आपको दो विकल्प चुनने को मिलते हैं जिसमें कि आपको दिखेगा मार्केट ऑर्डर और लिमिट ऑर्डर इन में से किसी एक का चुनाव करें और वहां पर अपना स्टॉप लॉस ऑर्डर प्राइस डाल दें फिर जैसे ही आपका शेयर उस प्राइस पर आएगा आपका टिगर होगा और आपका शेयर बिक जाएगा !

क्या मुझे हमेशा स्टॉप लॉस ऑर्डर का उपयोग करना चाहिए ?

यदि अगर आप शेयर मार्केट में एक लंबे समय से काम करना चाहते हैं और ज्यादा नुकसान होने से बचना चाहते हैं तब आपको स्टॉपलॉस का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि निश्चित रूप से यह आपके होने वाले नुकसान को आपके द्वारा लगाए गए प्राइस पर तिगर कर देता है और वह आपको नुकसान होने से बचा लेता है !

ट्रेडिंग में Stop Loss किसे कहते हैं यह कब होता है ?

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको स्टॉपलॉस के बारे में बताया और उसका ट्रेनिंग में कैसे उपयोग किया जाता है इसके बारे में विस्तार से बताया ! अगर आप भी ट्रेडिंग या स्टोर खरीदने के बारे में सोचते हैं तब आपके लिए एक बेहतर चुनाव होगा कि आप स्टॉपलॉस का इस्तेमाल करें और अपने होने वाले नुकसान को सीमित करें !

तो दोस्तों ऐसे ही शेयर मार्केट से जुड़े महत्वपूर्ण टॉपिक हम आपके लिए लेकर आते रहेंगे आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके बताएं अपने दोस्तों में भी से शुरू शेयर करें ताकि वह भी पढ़कर शेयर मार्केट तथा स्टॉपलॉस की जानकारी को समझ सके धन्यवाद !

Leave a Comment