Television ki khoj kisne ki- हेलो दोस्तों अगर मैं आपसे एक सवाल पूछूं ? कि हमारे मनोरंजन का सबसे लोकप्रिय साधन क्या है, तो बिना देर किए आप ही में से लगभग सभी यही बोलेंगे कि हमारे मनोरंजन का साधन टीवी ( Television ) है ! क्या आपको पता है की, टीवी का आविष्कार किसने किया ? (Television ki khoj kisne ki ) अगर नहीं आज का यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल के अंदर हम आपको टेलीविजन से जुड़ी वह सारी पुरानी बातें विस्तार से बताएंगे !
दोस्तों अगर हम एक कल्पना करें, कि हमारे जीवन में टेलीविजन नहीं होता तो हमारा जीवन कैसा होता, जो लोग मनोरंजन को अपने जीवन का एक हिस्सा समझते हैं, उनका तो यही जवाब होगा कि टेलीविजन के बिना उनका जीवन कहीं ना कहीं अधूरा है, कहते हैं कि जो चीज लाभ देती है वह हमें हानीभी दे सकती है, इसलिए मनोरंजन की दुनिया में ले जाने से पहले मैं आपको यह बता दूं क्या आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोशिश की जिएगा ताकि आपको हर एक चीज डिटेल में और विस्तार से जानने को मिल सके !
यह भी पड़े –बाइक की खोज वह अविष्कार किसने और कब किया ?
Contents
टीवी का आविष्कार किसने किया ? (Television ki khoj kisne ki )
दोस्तों टेलीविजन का आविष्कार 27 जनवरी 1926 को John Logie Baird ने पहली बार इसका प्रदर्शन लंदन के अंदर किया था ! यह दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति थे पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने, टेलीविजन का आविष्कार किया ! यह 1924 में ग्रेट ब्रिटेन में रहते हुए उन्होंने इस अविष्कार की घोषणा कर दी थी, और 1926 के अंदर इन्होंने टेलीविजन का आविष्कार कर दिया ! उसके बाद 1927 में इन्होंने टेलीविजन में बदलाव करके इसको रंगीन वीडियो प्रदर्शन के रूप में प्रदर्शित किया, यानी साधारण भाषा में कहें तो रंगीन टीवी का आविष्कार किया !
टेलीविजन का आविष्कार क्यों किया गया, क्या उस समय इसकी जरूरत थी यह सवाल हमारे मन में भी जरूर आया होगा ! वह कहते हैं ना कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, जब जब मानव को किसी वस्तु की आवश्यकता पड़ी तब तक मानव ने अपने मस्तिष्क का उपयोग करके नई नई चीजों का आगमन शुरू कर दिया, एक समय वह भी आया जब John Logie Baird ने टेलीविजन की शुरुआत कर दी और इसमें कुछ बदलाव करके इसे रंगीन टीवी के रूप में प्रदर्शित कर दिया !
अगर हम लोग John Logie Baird के जीवन के ऊपर नजर डालें तो इनका जन्म 13 अगस्त 1888 में Helensburgh, Dunbartonshire, Scotland में हुवा ! और 57 साल की उम्र में आपका निधन हो गया यानी 14 जून 1946 ईस्वी में आपकी मृत्यु हो गई, इन 57 सालों में आपने टेलीविजन के लिए बहुत कुछ काम किया और आपके संघर्ष की बदौलत एक समय ऐसा आया जब आपने टेलीविजन का आविष्कार कर दिया !
Television का आविष्कार क्यों हुवा ?
दोस्तों यह बात हम सभी लोग जानते हैं, कि जब जब हमें आवश्यकता होती है तब तब हमारे सामने उस साधन के बारे में सोचने की विचारधारा उत्पन्न होती है ! जब टेलीविजन नहीं था उस समय लोग खेल जादू तमाशा नाचगाना पशु पक्षियों की लड़ाई कुश्ती आदि का सहारा लेते थे अपने मनोरंजन करने के लिए !
इसके बाद दुनिया को रेडियो रेडियो मिला रेडियो का एक नुकसान यह था कि उसमें हम चित्र दृश्य नहीं देख पाते ! इसी के बारे में वैज्ञानिकों ने सर्च करना शुरू कर दिया, और इसी प्रयास के बाद टेलीविजन की खोज हुई और वैज्ञानिकों ने टेलीविजन का आविष्कार करने के बारे में सोचना शुरू कर दिया ! Television मनोरंजन का मुख्य साधन तो नहीं है लेकिन आज के दौर में टेलीविजन की भूमिका केवल टेलीविजन तक ही सीमित नहीं रह गई बल्कि टेलीविजन का उपयोग, खबर सुनने, ऑनलाइन पढ़ाई करने, लोगों के साथ और भी बहुत सारे कामो में होता है जो अपने टेलीविजन के अंदर देखने को मिल जाते हैं !
यह भी पड़े – साइकिल का आविष्कार किसने और कब किया ?
रंगीन टीवी का आविष्कार कैसे हुआ ?
दोस्तो टेलीविजन का आविष्कार हुआ उसके बाद हम दृश्य तो देख पा रहे थे लेकिन उसमें उस तरह का दृश्य नहीं देख पा रहे थे जिसकी कल्पना की जा रही थी ! जब 1926 के अंदर टेलीविजन का आविष्कार हुआ उसके 1 साल बाद ही है 1927 में रंगीन टीवी का भी अविष्कार हो गया !
उसके बाद इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 1940 में आया था इसके बाद रंगीन टीवी बनाने के क्षेत्र में अनेक कार्य किए गए, दुनिया में पहला रंगीन टेलीविजन 1946 में लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया इसे जॉन बर्ड की कंपनी ने 1940 में तैयार किया था ! और एक अनुमान यह भी कहता है 1948 के अंदर अमेरिका में लाखों कलर टीवी बेचे गए, भारत में रंगीन टेलीविजन की शुरुआत 1950 के अंदर से शुरू हुई !
टेलीविजन की भूमिका क्या है मानव क्षेत्र में !
अरे हम लोग यह कहे कि टेलीविजन बहुत सारे लोगों का जीवन का एक हिस्सा बन चुका है, तो यह गलत नहीं होगा ! टेलीविजन की मदद से देश-विदेश और दुनिया भर की खबरों के बारे में हम घर बैठे जानकारी ले सकते हैं ! टेलीविजन एक ऐसा साधन है जहां से हम किसी वस्तु विशेष के बारे में सीख सकते हैं किसी कॉमेडी सीरियल को देखकर अपने लिए मनोरंजन का साधन बना सकते हैं, अपने परिवार के साथ बैठकर आनंद पूर्वक अपना समय व्यतीत कर सकते हैं ! टेलीविजन ने मानव के जीवन में खुशियां लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन टेलीविजन की हनिया भी है !
ज्यादा समय तक दिनभर टीवी के सामने बैठे रहना बिना काम की चीजों पर अपना समय व्यतीत करना और काम की चीजों को छोड़कर टीवी देखने बैठ जाना कहीं ना कहीं हमारे जीवन पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालता है ! ऐसी चीजों को अपने जीवन के अंदर लाना जो कि सिर्फ काल्पनिक है जिनसे हमें किसी हानि होने का अंदेशा हो सकता है लेकिन फिर भी उसे करना कहीं ना कहीं टेलीविजन पर ही देखने को मिलता है कहीं तरह की सीरियल बच्चों और बड़ों के मस्तिष्क के अंदर ऐसी प्रक्रियाओं को जन्म देते हैं जो उनकी सेहत और उनके लिए हानिकारक होती है !
एक बात हमने बहुत बड़ी है और वह बहुत अच्छी भी है आज इस जगह पर वह बात जरूर बैठती है कि विज्ञान ने हमें जितने साधन दिए हैं उन साधन की हानियां भी उतनी ही है अगर हम लोग उन साधन का प्रयोग सही मात्रा में नहीं करते हैं ! हर एक चीज का एक समय निर्धारित कीजिए हर एक चीज को अपने समय पर कीजिए यकीनन आपके लिए हर चीज फायदेमंद साबित होगी !
यह भी पड़े – बिजली का आविष्कार किसने किया था ?
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
टेलीविजन की खोज कब और किसने की?
टेलीविजन की खोज सन 1924 में John Logie Baird ने की और इस पर लगातार काम किया और 1926 के अंदर इसका आविष्कार कर दिया !
टेलीविजन के जनक कौन हैं?
टेलीविजन के जनक 4 लोग थे जोकि टेलीविजन के जनक कौन हैं? फिलो फार्न्स, जॉन लॉगी बेयर्ड, केंजीरो त, चार्ल्स फ्रांसिस जेंकिन्स, थे !
पहली बार में टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
पहली बार टेलीविजन का आविष्कार John Logie Baird के द्वारा सन 1927 में किया गया !
भारत में टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
भारत में टेलीविजन का आविष्कार सन 1950 में इंडियन एक्सप्रेस के द्वारा किया गया जोकि चेन्नई के अंदर हुआ !
टेलीविजन का पुराना नाम क्या था ?
टेलीविजन को पुराने जमाने में दूरदर्शन कहा जाता था !
यह भी पड़े – Www की खोज किसने की ?
निष्कर्ष !
तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको टेलीविजन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएं, टेलीविजन का आविष्कार कब किया गया ? टेलीविजन का आविष्कार किसने किया, और उसके साथ साथ हमने टेलीविजन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में चर्चा की तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं !
और एक महत्वपूर्ण बात जिसे आपको ध्यान देना है टेलीविजन का इस्तेमाल उतना ही करें जितनी कि आपकी जरूरत है ज्यादा ऐसी आदतें ना लगाएं जो आपके समय को बर्बाद करती हो आपके काम में विनम्रता डालती हो, आपके एजुकेशन के सामने दीवार बनके खड़ी होती हो मैं यह नहीं कहना चाहता हूं, कि टेलीविजन का उपयोग बिल्कुल ना करें करें लेकिन एक सीमा के अंदर करें धन्यवाद !