Www की खोज किसने की ? ( www ki khoj kisne ki )

Www ki khoj kisne ki – अगर आप भी इस जमाने में इंटरनेट का उपयोग करते है तो आपने बहुत सारी वेबसाइट के आगे WWW जरूर देखा होगा, आजके इस ब्लॉग पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने वाले है की इसकी खोज किसने की साथ ही हम इस पोस्ट में बात करेंगे की WWW का फुल फॉर्म क्या है और इसकी शुरुवात किसने की इतियादी के बारे में !

तो अगर आप को भी www की जानकारी नहीं है और आप भी इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आजका यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए ही है इसमें हम आपको साधारण भाषा में आसान तरिके से समझाने की कोशिश करेंगे !

डब्लूडब्लूडब्लू की खोज किसने की ? ( www ki khoj kisne ki )

पोस्ट नामwww ki khoj kisne ki
WWW Full FormWorld Wide Web
WWW Full Form in hindiवर्ल्ड वाइड वेब
डब्लूडब्लूडब्लू के खोज1989
डब्लूडब्लूडब्लू के खोज किसने किया है?Tim Berners-Lee

डब्लूडब्लूडब्लू को हिंदी भाषा मे “वर्ल्ड वाइड वेब” कहा जाता है, जबकि इसे अंग्रेजी भाषा मे WWW Ke Full Form को “World Wide Web” कहते है ! www यह इंटरनेट की एक इंटर कनेक्ट कम्प्यूटर है जिसकी एक वैश्विक हिस्सा है जिसका उपयोग वेबसाइट के पेज में किया जाता है,

इंटरनेट पर आप जितने भी वीडियो इमेज वेब पेज देखते है यह उनका एक समूह है जिसे हम www यानि World Wide Web कहते है,इसमें बहुत सारे वेब पेज www का इस्तेमाल नहीं करते है तो यह कहना की हर पेज इसका इस्तेमाल करता है संभव नहीं है !

एक बात और ध्यान देने वाली है की वेब और इंटरनेट अपनी रूचि में अलग अलग इस्थान रखते है इंटरनेट के बिना आप वेब पेज को नहीं खोल सकते है, क्युकी बिना इंटरनेट के आप ऑनलाइन दुनिया में किसी भी जगह का सफर नहीं कर सकते है !

अब एक सवाल और आता है की वेब का अविष्कार किसने किया यानि डब्लूडब्लूडब्लू की खोज किसने की ? ( www ki khoj kisne ki ) तो इसका अविष्कार एक ब्रिटिश वैज्ञानिक टीम बर्नर्स ने 1989 में किया था, वेब को 6 अगस्त 1991 में आम जनता के समक्ष रखा गया था यह एक तरह की टेस्टिंग थी उसके बाद 23 अगस्त 1991 यानि इससे लगभग 17 दिन बाद इसे सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करा दिया गया !

वैसे तो हम लोग बात करें इंटरनेट की तो इसकी शुरुआत 50 वर्ष पहले यानी 1969 में अमेरिका में हो गई थी और इसकी शुरुआत अमेरिका में रहने वाले अमेरिकी रक्षा विभाग के एक एजेंसी द्वारा की गई थी और इसका नाम सबसे पहले और ARPANET यानी एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क रखा गया था !

अगर मैं साधारण भाषा में बात करूं तो डब्लू डब्लू यानी वर्ल्ड वाइड वेब का इस्तेमाल वेब पेजों में किया जाता है इसके साथ-साथ आप इंटरनेट पर छपिया इमेज या फिर कोई ब्लॉक करते हैं तो आप उसमें देखते हैं कि उसके आगे डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू लगा हुआ है यानी वह इस साधन का उपयोग कर रहा है मैं एक बार फिर से बताना चाहता हूं डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू आपको हर व्यक्ति के आगे देखने को नहीं मिलेगा यह जो वेबसाइट बनाने वाला है उसके ऊपर निर्भर करता है कि वह उसे रखना चाहता है या नहीं !

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न वह उत्तर ?

Www की खोज किसने और कब की?

इसका आविष्कार Tim Berners – Lee और Robert Cailliau के द्वारा सन 1990 में किया गया था और यह पूरी तरह से 6 अगस्त 1991 में सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल में आया था इसे कुछ समय के लिए डेमो के तौर पर उपयोग भी किया गया था !

1989 में www का आविष्कार किसने किया था?

1990 में डब्ल्यू डब्ल्यू का अविष्कार दो व्यक्तियों द्वारा किया गया था जिसमें की Tim Berners – Lee और Robert Cailliau शामिल है जो कि अमेरिका के रहने वाले हैं !

वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार कहाँ हुआ था?

वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार सन 1980 में जेनेवा में स्थित सन के ऑफिस में हुआ था इसके दौरान टीम ने पहली बार ग्लोबल सिस्टम को कनेक्ट करके दिखाया था जो कि हाईपरडेक्स पर आधारित था इसकी मदद से घर बैठकर हम ऑनलाइन चीजों का प्रयोग कर सकते थे !

सबसे पहली वेबसाइट कौन सी थी?

अगर हम लोग बात करें कि इंटरनेट का आविष्कार होने के बाद सबसे पहली वेबसाइट कौन सी थी तो यह http://info.cern.ch/hypertext/WWW/TheProject.html थी जो कि एक वेबपेज था यह एक प्रॉपर वेबसाइट नहीं थी !

डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?

डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू के जनक के रूप में Tim Berners – Lee और Robert Cailliau को जाना जाता है !

भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी?

भारत में इंटरनेट की शुरुआत सन 1995 में 15 अगस्त के दिन हुई जिसे संचार निगम लिमिटेड कंपनी द्वारा शुरू किया गया !

पहला www वेब पेज कब था?

सबसे पहला वेब पेज http://info.cern.ch/hypertext/WWW/TheProject.html था।

निष्कर्ष !

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको बताया की डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू क्या है इस को हिंदी भाषा में क्या बोला जाता है इसका फुल फॉर्म क्या है और साथ ही में हमने आपको इंटरनेट वह वेब पेज के बारे में भी जानकारी दी, हमने आपको बताया की डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू की शुरुआत किस व्यक्ति द्वारा की गई थी और इसका आविष्कार कब किया गया था ! आज का यह महत्वपूर्ण आर्टिकल की Www की खोज किसने की ? ( www ki khoj kisne ki ) अगर आपको अच्छा लगा तो इससे जानकारी समझकर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और नीचे कमेंट में जरूर बताएं कि यह ब्लॉग पोस्ट आपको कैसा लगा धन्यवाद !

Leave a Comment